Site iconSite icon Tezkhabar24.com

छत्तीसगढ़ में CM के शपथ से पहले नक्सलियों नें किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद एक घायल…

सर्चिग पर निकले जवान हुये ब्लास्ट का शिकार, 3 दिन में तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 जवान हुये घायल…
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने से पहले ही नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए IED के धमाके से 1 जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल है। घटना नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र स्थित आमदाई खदान के समीप की है।

यह घटना उस वक्त हुई जब CAF के जवान सर्चिग पर निकले थे तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए IED में शहीद जवान का पैर आ गया और प्रेशर पड़ते ही जोरदार धमाके के साथ बड़ा ब्लास्ट हुआ जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही शहीद हो गया जबकि दूसरे घायल जवान को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट में शहीद हुये CAF जवान की पहचान कमलेश साहू जांजगीर-चांपा जिले के हसौद गांव निवासी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया है कि बुधवार को छोटेडोंगर क्षेत्र के आमदाई खदान में CAF जवानों द्वारा की जा रही सर्चिग के दौरान नक्सलियों ने IED प्लांट कर फायरिंग की। नक्सलियों की फायरिंग का जवाब देने के लिये जब जवान पोजीशन ले रहे थे तभी जवान आरक्षक कमलेश कुमार का पैर प्लांट किये गए प्रेशर IED में रख गया जिस दौरान हुये ब्लास्ट में जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा जवान घायल हो गया।

बता दें कि यह घटना आज उस वक्त हुई जब छत्तीसगढ़ के नये सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था, लेकिन समारोह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दे डाला।

Exit mobile version