बेटे के सितम की कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह, भगवान किसी को ना दे ऐसा बेटा…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक फौजी बेटे ने माता पिता पर ऐसा सितम ढाया कि लोगों की सुनकर रूंह कांप उठी। बेटे ने पैसों के लिये अपने बूढ़े माता-पिता के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि कड़कड़ाती ठंड में उन्हें घर से बाहर निकालकर खुले आसमान के नीचे बैठा दिया और डंडे से पीटते हुये उन पर ठंडा पानी डालता रहा। हद तो तब हो गई जब बेटे की पिटाई से पिता की सूखती जुबान ने बेटे से पानी मांगा तो बेरहम बेटे ने पानी से भरी बाल्टी में पेशाब कर वही पानी पिता को पिला दिया।
दरअसल यह कोई कहानी नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है जिसे एक बूढ़े पिता नें अपने साथ बेटे द्वारा ढाए गए सितम को अपनी जुबानी सुनाई है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
बुजुर्ग माता पिता के साथ ज़ुल्म और सितम की हद पार कर देने वाला यह मामला जिले के मुलताई थाना क्षेत्र ग्राम टेमझिरा का है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति का उपचार बैतूल के जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पीड़ित बुजुर्ग का छोटा बेटा फौज में है जो इन दिनों छुट्टियों पर घर आया है। मामला 10 दिसम्बर की रात का है जब फौजी बेटा नशे की हालत में घर पहुंचकर बूढ़े माता पिता से पैसों की मांग करते हुये उनके साथ मारपीट करने लगा। बेटे ने माता पिता के बिस्तर को पानी डालकर गीला कर दिया फिर उन्हें घर से बाहर खुले आसमान के नीचे बैठा दिया।
मीडिया को दिए गए बयान में पीड़ित पिता नें बताया कि बेटे नें उनके साथ घर के बाहर डंडे से मारपीट की और उनके पर ठंडा पानी डालता रहा। हद तो तब हो गई जब प्यास लगने पर पिता ने पानी मांगा तो बेटे ने पानी से भरी बाल्टी में पेशाब कर वहीं पानी पिता को पिला दिया। बेटे का जब इतने में भी जी नहीं भरा तो उसने पिता की मूछें भी काट दी।
पीड़ित पिता की मांने तो आरोपी बेटा 65 लाख रूपयों की मांग कर रहा था जिसके लिये वह जमीन बेंचने का दबाव बना रहा था। मामले में फिलहाल पीड़ित पिता नें मुलताई थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं बेटे की मारपीट से घायल माता पिता को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पहले तो पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था लेकिन अब मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।