मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने की पहली फाइल पर किया साइन…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश में बुधवार को डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर शाम को कार्यभार भी संभाल लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल परेड ग्राउंड में 12 मिनट के सादे समारोह में डॉ. यादव ने 33वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके बाद डिप्टी सीएम के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ली।
मुख्यमंत्री समारोह के बाद भाजपा कार्यालय गए और वहां से उज्जैन। उज्जैन में सीएम नें महाकाल के दर्शन किए और तुरंत भोपाल लौटे। इसके बाद मंत्रालय जाकर कार्य शुरू किया। शाम को धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर हटाने की फाइल पर हस्ताक्षर किए।
इसके तहत धार्मिक स्थलों से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकर या डीजे हटेंगे। इनकी जांच के लिए जिलों में उड़नदस्ते बनेंगे। फाइल पर हस्ताक्षर होते ही गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए। इसके बाद देर शाम मंत्रालय में पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध और खुले में मांस.अंडे बेचने पर सख्ती की बात तय कर नई सरकार का एजेंडा साफ कर दिया।
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि धार्मिक स्थल पर अनियमित लाउडस्पीकर नहीं बज सकेंगे। सभी प्रकार के धार्मिक स्थल इस दायरे में आएंगे। तय मापदंडों के हिसाब से इसमें कार्रवाई की जाएगी।
रजिस्ट्री के साथ नामांतरण करने का निर्णय…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में आमजन को राहत देने के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण करने का निर्णय लिया। शासकीय, निजी विवि में छात्रों की डिग्री/अंकसूची को डिजीलॉकर में अपलोड करेंगे। सभी 52 निजी और 16 सरकारी विवि में अगले सत्र से लागू करेंगे।
अपराधियों पर होगी सख्ती…
कैबिनेट के बाद डॉ. यादव ने बताया कि आदतन अपराधियों पर सख्ती की जाएगी। इसमें दंडात्मक कार्रवाई होगी। यदि ऐसे अपराधी किसी तरह जमानत पर आ जाते हैं तो ऐसे मामलों में जमानत भी रद्द की जाएगी। इसके लिए ऐसे आदतन अपराधियों को लेकर पूरी समीक्षा होगी। विभागों में पारदर्शी व्यवस्था लागू करने और समस्याओं को जल्द हल करने के लिए कहा। अफसरों को भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन आधारित कार्यपद्धति पर काम करने के निर्देश दिए। आम नागरिकों को किसी भी काम के लिए परेशान न होना पड़े। कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शामिल हुए।
बैठक में लिये गए ये बडे़ निर्णय…
कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े निर्णय भी लिये गए है जिसमें खुले में मांस या अंडे की दुकानों पर सख्ती। तय नियमों से ही विक्रय। शासकीय, निजी विवि में छात्रों की डिग्री/अंकसूची को डिजीलॉकर में अपलोड किया जाएगा। हर जिले में एक पीएम एक्सीलेंस कॉलेज चलेगा। सभी कोर्स रहेंगे। तेंदूपत्ता बोनस को प्रति बोरा तीन हजार रुपए से बढ़ाकर चार हजार किया।