Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में TEACHER का खौफनाक सुसाइड केस : शरीर पर ब्लेड से किये 100 वार, 40 मिनट तक खुद को स्कूल के बाथरूम में रखा बंद…

स्कूल के बाॅथरूम में मिली थी टीचर की खून से लथपथ लाश, मौके पर मिला 3 पन्नों का सुसाइड नोट…
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक का सुसाइड केस बेहद ही चौका देने वाला है। शिक्षक नें स्कूल के बाॅथरूम में ही खुद के शरीर पर ब्लेड से तकरीबन 100 से ज्यादा वार किये और 40 मिनट से अधिक समय तक खुद को बाॅथरूम के अंदर बंदकर रखा जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस को रेजर और टूटी हुई ब्लेड के साथ-साथ तीन पेज का सुसाइड नोंट भी मिला है जिसमें जमीनी विवाद की बात का जिक्र है।

दरअसल मामला दमोह जिले के तेजगढ थाना क्षेत्र स्थित इमलिया पुलिस चौकी अंतर्गत राजा पटना गांव का है। जानकारी के मुताबिक राजा पटना गांव में संचालित शासकीय स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ आशीष बंदी भट्ट का शव आज स्कूल के ही बाथरूम में खून से लथपथ हालत में मिला।

बताया गया कि मंगलवार को स्कूल में छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। स्कूल के प्रिंसिपल जब बाथरूम गए तो वह चीखते हुये बाहर निकले। स्टाफ ने जब मौके पर जाकर देखा तो बाथरूम के अंदर टीचर आशीष भट्ट का शव पड़ा था ।

इधर स्कूल में टीचर की लाश मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्कूल स्टाफ द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाॅथरूम से बाहर निकलवाया तो टीचर के हाथ में कट के कई निशान थे साथ ही नस भी कटी हुई थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

टीचर ने सुसाइड नोंट में पत्नी और बच्चों के साथ भैया भाभी का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने जमीन के विवाद की भी बात लिखी है जिसके चलते वह तनाव में रहते थे। सुसाइड नोट में पत्नी व बच्चों के प्रति प्यार करने व भैया भाभी के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। इसके अलावा दोस्तों का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है साथ ही अर्जुन और कल्लू नाम के दो शख्स पर प्रताड़ित करने का आरोप है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version