रात 12 बजे दुकान बंद होने के बाद पैदल जा रहा था घर, शहर के समान थाना क्षेत्र में हुई घटना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में बीती रात पैदल जा रहे हैं एक शख्स को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वाहन की चपेट में आए शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शहर में संचालित डोमिनोज कंपनी की दुकान का कर्मचारी बताया गया है। देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है, तो वहीं घटनाकारित करने वाले अज्ञात वाहन के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
सड़क हादसे की यह घटना बुधवार की रात शहर के समान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां डोमिनोज की दुकान बंद होने के बाद घर जा रहे कर्मचारियों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। अचानक हुए इस हादसे के दौरान वाहन की चपेट में आए शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद मृतक की पहचान सेमरिया के ग्राम गोदहा निवासी उग्रसेन पटेल के रूप में की गई है। बताया गया कि उग्रसेन शहर के ही शारदा पुरम कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहता था और शहर में ही संचालित डोमिनोज कंपनी की दुकान में काम करता था।
रोजाना की तरह बुधवार की रात तकरीबन 12:00 बजे उग्रसेन दुकान बंद होने के बाद जब पैदल अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया। देर रात हुए इस सड़क हादसे में दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।