Site iconSite icon Tezkhabar24.com

8 दिन से लापता प्रेमी युगल की खेत में मिली लाश, महिला के शरीर पर नहीं थे कपड़े, खेत में मिले घसीटने के निशान…

35 वर्षीय शादीशुदा महिला से था 28 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग, गांव में थी दोनों के प्यार की चर्चा…
तेज खबर 24 उमरिया।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। यह लाशे ग्राम कंचन में खुली खदान के बगल में अरहर के खेत में पड़ी थी। दुर्गंध आने पर फसल देखने गए खेत मालिक ने जब नजदीक जाकर देखा तो युवक और युवती की लाशे पड़ी थी जिनमें युवती की लाश नग्न हालत में थी और खेत में घसीटने के निशान भी थे।

मामले में मृतक युवक की पहचान ग्राम लंहगी निवासी 28 वर्षीय शिव प्रसाद उर्फ मरू के रूप में हुई है। जबकि युवती के शव की पहचान एक विवहित महिला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला और युवक के बीच प्रेस प्रसंग चल रहा था और अक्सर युवक महिला के साथ देखा जाता था।

युवक और महिला के परिजनों नें दोनों के 8 दिन पूर्व से गायब होने की जानकारी दी है। युवक के परिजनों का कहना है कि वह एक दिन पूर्व ही मारू के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गए थे, लेकिन पुलिस नें उसकी तलाष करने को कहा। इधर मृतका के पति नें कहा कि उन्हें पहले ही मारू के साथ भाग जाने की शंका थी जिसके चलते उन्होंने ना तो उसकी तलाश की और ना ही रिपोर्ट दर्ज कराई।

हालांकि युवक और महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना स्थल की परिस्थतियों को देखने के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और मामले को जांच में लेकर दोनों की मौत का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version