ढाई साल पहले हुई थी शादी, सुसाइड का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस विधायक की बहू का सुसाइड केस सामने सामने आया है। विधायक की बहू का शव घर के ही कमरे में फंदे पर लटकता पाया गया है। मामले में बहू की मां ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि सुसाइड की वजह साफ नहीं हो सकी है पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और सुसाइड की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।
दरअसल मामला छिंदवाड़ा के परसिया थाना क्षेत्र मंगली बाजार स्थित परसिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक के घर का है। बताया गया कि सोहनलाल के पुत्र आदित्य का विवाह ढाई वर्ष पूर्व इटारसी की रहने वाली मोनिका से हुई थी। मोनिका नें घर के ही कमरे में फांसी के फंदे झूलकर सुसाइड कर लिया।
घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह होने के काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। लोगों ने जब किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो मोनिका फंदे में लटकती मिली। परिजनों ने आनन फानन में मोनिका को फंदे से नीचे उतारा और निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।
मोनिका यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह साफ नहीं हो सका है। मामले में मोनिका की मां ने पुत्र की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस नें फिलहाल घटनास्थल वाले घर के कमरे को सील कर दिया है और मामले को जांच में लेते हुये घटना के हर पहलू का बारीकी से परीक्षण कर रही है।