Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल : जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार बने नेता प्रतिपक्ष…

विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटाकर जीतू पटवारी को सौंपी गई कमान

तेज खबर 24 भोपाल।

मध्यप्रदेश के सियासी गलियारें से बेहद ही बड़ी खबर है जहां विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व नें पीसीसी चीफ यानी प्रदेश अध्यक्ष के पद से कमलनाथ को हटाकर अब प्रदेश में कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी को सौंपी है।

कांग्रेस ने जीतू पटवारी को जहां प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है तो वहीं ओबीसी वर्ग के ही कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष व हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में हुई कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश के नेत्रत्व पर लगातार सवाल उठ रहे थे। कांग्रेस नें हार का मंथन करने के बाद पार्टी में बड़े फेर बदल का निर्णय लिया और कई सालों से मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विराजमान कमलनाथ को हटाकर अब युवा नेता जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

जीतू पटवारी इन्दौर के राऊ से विधायक थे और पूर्व में वह कांग्रेस की 13 महीने की सरकार में मंत्री भी थे, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जीतू युवा नेता होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी मानें जाते है और उनके अंदर पार्टी नेतृत्व की भी क्षमता है जिसे देखते हुये कांग्रेस नें उनके उपर भरोसा जताया।

इधर नेता प्रतिपक्ष बनाए गए उमंग सिंघार धार जिले के गंधवानी सीट के विधायक है जबकि भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट से विधायक हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version