Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा-प्रयागराज रेलखण्ड में बड़ा हादसा टला : चोरों नें डेढ़ सौ मीटर की पटरियों से निकाली लाकिग क्लिप, गुजर गई तीन ट्रेनें…

रेलवे नें मानिकपुर आरपीएफ और रीवा के डभौरा थाने में दर्ज करायी शिकायत…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा प्रयागराज रेलखंड में चोरों के नापाक इरादों से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। यहां डभौरा रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात लोगों ने पटरिया में लगी लॉकिंग क्लिप निकाल ली। लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक निकाली गई लॉकिंग क्लिप के बाद तीन ट्रेनें इस पटरी से गुजर गई, लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले में फिलहाल प्रयागराज मंडल के रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इसकी शिकायत मानिकपुर आरपीएफ के अलावा रीवा के डभौरा थाने में दर्ज कराई है।

गौरतलाखे की पटरक को स्लीपर से बांधने के लिए लॉकिंग क्लिप का उपयोग किया जाता है। पटरियों में हर 2 मीटर में तीन लॉकिंग क्लिप होती है। सूत्रों की मानी तो जो तीन ट्रेनें इस स्थान से गुजरी थी उसकी रफ़्तार 100 किलोमीटर से ज्यादा थी। बताया गया है कि कटिया डाड़ी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर शंकरगढ़ की तरफ पटरियों से लॉकिंग क्लिप निकाली गई है।

दरअसल पटरियों से लॉकिंग क्लिप निकाले जाने की जानकारी 15 दिसंबर की रात 1:30 बजे हुई। बताया गया की रेलवे का ट्रैकमैन स्टॉप पटरियों पर गश्त कर रहा था इसी दौरान उन्होंने देखा की पटरियों से लॉकिंग क्लिप निकली हुई है, जिसकी जानकारी तत्काल रेलवे प्रबंधन को दी गई।

मामले में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा की गई शिकायत के बाद आरपीएफ मानिकपुर और डभौरा थाना पुलिस हरकत में आई है और चोरों की पताशाजी में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो मानिकपुर आरपीएफ ने डभौरा के लपाव और अकौरिया गांव से लगभग आधा दर्जन संदेहियों की धड पकड़ की है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ सूत्रों की माने तो उक्त गांव से आरपीएफ को लोहे के कुछ टुकड़े भी मिले हैं फिलहाल संदेहियो से पूछ-ताछ जारी है।

Exit mobile version