Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, लोडेड पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस के साथ 4 युवक गिरफ्तार, कार में सवार होकर बड़ी वारदात के फिराक में निकले थे युवक…

हाइवे में घेराबंदी कर पुलिस नें हथियार से लैस कार सवारों को पकड़ा, यूपी से खरीदकर लाई गई थी पिस्टल…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा की मनगवां थाना पुलिस नें बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले चार युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। पुलिस को युवकों की कार में मैग्जीन से लोडेड पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस मिले है। पकडे़ गए युवकों से पूंछताछ में पुलिस को हथियार सप्लाई व बड़ी वारदात के संबंध में बड़ी लीड मिली है। पुलिस नें फिलहाल युवकों से जुडे़ कनेक्शन तक पहुंचने के लिये जाल बिछाना शुरु कर दिया है।

दरअसल रीवा एसपी विवेक सिंह व एएसपी विवेक लाल के द्वारा जिले भर में पुलिस को आदतन अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध हथियारों पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। इसी क्रम में मनगवां अनुविभाग के एसडीओपी को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्रेटा कार में सवार कुछ लोग अवैध हथियार से लैस होकर चाकघाट से रीवा की ओर आ रहे है। एसडीओपी ने तुरंत मनगवां थाना प्रभारी को अलर्ट किया और मनगवां स्थित प्रयागराज ओव्हरब्रिज के समीप घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई जिस दौरान क्रेटा कार को रोककर ली गई तलाशी में पिस्टल व 20 नग जिंदा कारतूस के साथ कार में सवार 4 युवकों को पकड़ा गया।

पूंछतांछ में बताया गया कि उनके द्वारा उक्त हथियार यूपी के एक तस्कर से संयुक्त उपयोग के लिये 20 हजार रुपए में खरीदकर लाई गई है। वहीं पुलिस को युवकों से जिले में होने वाले किसी बड़े अपराध की भी दस्तक मिली है।

पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में राजकुमार पटेल निवासी ग्राम जगिरहा थाना गुढ़, शम्भू उर्फ मौसिया निवासी गुलाबनगर वार्ड क्रंमाक 15 थाना समान, रमाकान्त पटेल उर्फ आरके निवासी मडवा थाना गोविन्दगढ़ हाल गंगोत्री कालोनी वार्ड 13 थाना समान व अजय कुमार पटेल निवासी ग्राम नौढिया थाना लौर जिला मऊगजं शामिल है।

ममले में आरोपियों के पास से मिले अवैध हथियार से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिला जिस पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version