Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्रेमिका नें की थी पुजारी की हत्या : हत्या कर निकाली दोनों आंखे, जीभ और प्राईवेट पार्ट भी काटा, जानिए वजह…

तेज खबर 24 बिहार।
बिहार के गोपालगंज में हुई पुजारी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पुजारी की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपनी चाची और भाई के साथ मिलकर की थी। बता दें कि आरोपियों ने पुजारी को बंधक बनाकर उसकी हत्या करने के बाद दोनों आंखें निकाल ली थी और जीभ सहित प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था।

दरअसल मामला गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दानपुर का है यहां रहने वाले मनोज कुमार गांव की ही मंदिर में पुजारी थे। करीब 6 दिन पूर्व लापता हुए पुजारी मनोज कुमार का शव 16 दिसंबर को गांव में ही झाड़ियां के बीच देखा गया था। इलाके में हुई पुजारी की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश इस कदर फूटा की उन्होंने पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटना को भी अंजाम दे डाला। इस घटना में कई पुलिस कर्मियों के घायल होने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे।

इधर पुजारी की हत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। डीआईजी विकास कुमार ने पुजारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुजारी मनोज की हत्या में उसकी पूर्व प्रेमिका नेहा कुमारी का हाथ है।

बताया गया कि मनोज कुमार अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी की शादी के बाद भी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुजारी से परेशान नेहा बीते दिवस पारिवारिक शादी में शामिल होने अपनी मायके आई हुई थी, इसके बाद मनोज ने उसे एक बार फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका ने अपने भाई और चाची के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और योजना के मुताबिक प्रेमिका ने पुजारी मनोज को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। यहां करीब चार दिनों तक पुजारी को बंधक बनाकर रखने के बाद हत्या कर दी गई। प्रेमिका पुजारी से इस कदर नाराज थी कि उसने हत्या करने बाद उसकी दोनों आंखें निकाल ली और जब इतने में भी जी नही भरा तो जीभ और गुप्तांग भी काट दिया और लाश को झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया।

Exit mobile version