Site iconSite icon Tezkhabar24.com

20 मिनट में 2 करोड़ का 5 किलो सोना लूट ले गए बदमाश, गोल्ड लोन बैंक में दिन-दहाड़े हुई वारदात…

6 की संख्या में ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश, लोन के लिये बात करते हुये बैंककर्मियों को गनप्वाइंट में बंधक बना दिया वारदात को अंजाम…
तेज खबर 24 बिहार।

गोल्ड लोन बैंक से महज 20 मिनट के भीतर 2 करोड़ कीमती 5 किलो सोना और कैश लूटने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर पहुुंचे और लोन की जानकारी लेते हुये कर्मचारियों को गनप्वाइंट में लेकर बंधक बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

वारदात सोमवार को दिन-दहाड़े बिहार के शेखपुरा जिले में हुई है। जिले के बरबीघा बाजार में स्थित निजी गोल्ड लोन बैंक में सोमवार की दोपहर ग्राहक बनकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों नें बैंककर्मियो से पहले गोल्ड लोन के बारे जानकारी ली और बातों ही बातों में अचानक से हथियार निकालकर कर्मचारियो की कनपटी में रख दिया, जिसके बाद बैंक के भीतर से 5 किलो सोना और कैश लूटकर फरार हो गए। बदमाशो का फिलहाल अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बैंक के भीतर दिन-दहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बरबीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुये बदमाशो की पता तलाश में जुट गई है।

घटना के संबंध में बैंककर्मियों ने पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि बदमाश 6 की संख्या में थे, जो ग्राहक बनकर बैंक आए थे। उन्होंने पहले तो लोन के संबंध में बातचीत की और फिर अचानक से बैंक के तीन कर्मचारियों को गनप्वाइंट में लेकर उनके साथ मारपीट करते हुये लाॅकर खुलवाकर ग्राहक का रखा हुआ सोना लूटकर फरार हो गए। बैंककर्मियों की मांने तो बदमाषों द्वारा लूटा गया सोना 5 किलो से ज्यादा है जबकि 2 लाख कैश भी है। पुलिस नें फिलहाल मामले को जांच में लिया है और बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version