Site iconSite icon Tezkhabar24.com

क्राइम न्यूज : कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या, पुलिस अभिरक्षा में हुई वारदात, मचा हड़कंप…

पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, पुलिस की अभिरक्षा में पेशी के लिये कोर्ट लाया गया कैदी…
तेज खबर 24 बिहार।

बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक अपराधी की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारे गये अपराधी को पुलिस दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लेकर जा रही थी, इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।

मृतक अपराधी की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इस कैदी पर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह बेउर जेल में बंद था। माना जा रहा है कि अभिषेक की हत्या बदले की भावना से की गई है।

इस पूरे मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि 2 हमलावरों ने गोलियां चलाईं, मामले में फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मौके से चार खोखे बरामद हुये है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर गोली मारकर हत्या करने के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

इधर मामले में सिटी एसपी ने लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि हम लोग इसकी जांच करेंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में गिरफ्तार दो व्यक्ति के अलावा और लोग भी लोग शामिल हो सकते है, इसकी भी जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version