चोरी के संदेह में थाने लाई गई थी महिला, परिजनों ने चोरी के फरियादी सहित पुलिस पर लगाया था थर्ड डिग्री का आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
अक्सर चर्चाओं में रहने वाले रीवा शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी अपने ही थाने में हत्या के आरोपी बनाए गए है। पुलिस ने महिला की कस्टडियल मौत के मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह कार्यवाही मुख्यालय डीएसपी हिमाली पाठक द्वारा की गई मर्ग जांच के बाद एसपी के निर्देश पर की गई है। जिन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है उनमें एएसआई समेत प्रधान आरक्षक व महिला आरक्षक शामिल है। इनके अलावा मृतक महिला पर जिस दंपत्ति नें चोरी का आरोप लगाया था उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
जानिए क्या है मामला….
शहर के ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के घर से 28 अक्टूबर के दिन कमरे के अंदर रखी आलमारी से लगभग 12 लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गये थे। इस बात की खबर फरियादी को दूसरे दिन 29 नवबंर को लगी तो रात में ही वह सिविल लाइन थाना शिकायत करने पहुंचे। मौके पर मिले पुलिस कर्मियों ने रात का हवाला देते हुए फरियादी को वापस लौटा दिया। दूसरे दिन फरियादी ने 30 अक्टूबर को 100 डायल को सूचना दी। मौके पर पहुंची एफआरबी में मौजूद पुलिस कर्मियों से पीड़ित ने अपने ही घर में झाडू-बर्तन करने वाली महिला पर संदेह जताया। मालिक के संदेह जताने पर पुलिसकर्मी घर में बाई का करने वाली महिला रामकली केवट उर्फ जुग्गू निवासी मौरा जिला सीधी हाल पद्मधर कालोनी को हिरासत में लेकर थाना ले आई। थाने में संदेही महिला से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी तभी अचानक से महिला तबियत बिगड़ गई, जिसे बिना अधिकारियों को सूचना दिए गोपनीय तरीके से पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए जहां उसने रात ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने लगाया था थर्ड डिग्री देने का आरोप…
महिला की मौत पर परिजनों नें मालिक सहित पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि घर में हुई चोरी का संदेह जताकर मालिक नें पहले महिला की बेदम पिटाई की जिसके बाद थाने में भी उसे थर्ड डिग्री दी गई थी, जिसके चलते महिला की मौत हो गई। उन्होंने ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
एसपी नें दिए थे जांच आदेश…
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नें पीड़ित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला कस्टोरियल डेथ का होने के कारण मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए और मर्ग की जांच मुख्यालय डीएपी हिमाली पाठक को सौंपकर केस से संबंधित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
डेढ़ माह बाद इन पर दर्ज हुआ केस…
घटना के तकरीबन डेढ़ माह बाद मर्ग की जांच के उपरांत एसपी के निर्देश पर एएसआई कौशलेन्द्र प्रसाद पांडेय, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, महिला आरक्षक सहित चोरी के मामले में फरियादी यशवर्धन सिंह व अन्य के विरूद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है जिसके बाद पुलिसकर्मी अब अपने ही थाने में हत्या के आरोपी बन गए है। इधर मामले में मजिस्ट्रियल जांच अभी भी जारी है। संभावना है कि केस दर्ज होने के बाद जल्द ही संबंधितों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
महिला की कस्टडियल मौत मामले में मर्ग जांच के बाद 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और उसकी आंगे की जांच की जा रही है। जिन पांच लोगों पर केस दर्ज है उनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल है। केस की मजिस्ट्रियल जांच अभी जारी है।
एएसपी रीवा, विवेक लाल