Site iconSite icon Tezkhabar24.com

भीषण हादसा : खाई में गिरी ट्रक बोलेरों व बाइक, बिजली विभाग के चार कर्मचारियों की मौत, छाया मातम

देर से पहुंचा राहत व बचाव दल, आक्रोशित लोगों नें सड़क में लगाया जाम
तेज खबर 24 राजस्थान।
राजस्थान में मंगलवार को हुये भीषण सड़क हादसे में बिजली विभाग के 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा ट्रक और बोलेरों के बीच हुई टक्कर से हुआ जिस दौरान एक बाइक भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गई और तीनों वाहन 35 फिट गहरी खाई में जा गिरे।

दरअसल यह भीषण हादसा अलवर बहरोड़ मार्ग पर जिंदोली सुरंग के पास मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ। यहां बिजली विभाग की टीम बोलेरों वाहन में सवार होकर जा रही थी तभी अचानक सामने आए ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान दोनों वाहनों की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया और तीनों वाहन गहरी खाई में जा गिरे।

प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो ट्रक सीमेंट से लोड था जिसके नीचे बोलेरों कार और बाइक दब गई और बोलेरों सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इधर इलाके में हुये हादसे के बाद बचाव दल के देरी से पहुंचने के बाद आक्रोशित भीड़ नें सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों नें आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया है और शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग की टीम काली मोरी से बोलेरों कार में सवार होकर निकली थी। कार में बिजली विभाग के एईएन एसके अरोड़ा, टेक्नीशियन रविंन्द्र शर्मा, नटवर, रेडियो मैकेनिक मदन मीणा सहित चालक बाबूलाल सवार थे। यह बोलेरों वाहन जैसे ही जिंदोली सुरंग के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बगल से निकल रही बाइक में भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गई और तीनों वाहन खाई में जा गिरे।

इस हादसे में कार सवार रैडियो मैकेनिक मदन मीणा को छोड़कर एईएन समेत चारों लोगों की मौत हो गई जबकि बाइक सवार बुरी तरह से घायल बताया गया है। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

Exit mobile version