घुमाने के बहाने अलग अलग राज्यों की होटलों में कभी नशीली चाय तो कभी शराब पिलाकर लूटता था इज्जत…
तेज खबर 24 हरियाणा।
शादी के बंधन से दो परिवारों के बीच जुड़ने वाले समधी और समधन के रिश्ते को बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल एक समधी नें ना सिर्फ अपने ही बेटे की सास के साथ रेप किया बल्कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर 3 सालों तक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया।
यह हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा के पलवल का है जहां एक महिला नें अपनी बेटी के ससुर समधी पर शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि समधी समधन को बीते 3 सालों से ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। हद तो तब हो गई जब आरोपी समधी नें समधन के साथ कट्टे की नोक पर गाड़ी के भीतर ना सिर्फ रेप किया बल्कि जान से मारने तक की धमकी दे डाली। मामले में पीड़ित महिला नें पहले इस घटना से अपनी बेटी और दामाद को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस से शिकायत की है।
पीड़ित महिला नें पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसने साल 2020 में बेटी की शादी की थी, जिसके बाद से बैटी के ससुर का अक्सर घर आना जाना होने लगा। बेटी के ससुर यानी की समधी नें पीड़ित महिला समधन के साथ पहली बार साल 2020 के दिसम्बर माह में रेप किया था। बताया गया कि आरोपी नें चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर समधन को बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ रेप कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।
आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन सालों से महिला का शारीरिक शोषण करता रहा लेकिन जब उसने महिला को अपनी गाडी में जंगल के बीच कट्टे की नोक पर रेप कर उसे जान से मारने की धमकी दी तो महिला की सब्र का बांध टूट गया और उसने बेटी और दामाद को आपबीती बताने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर घुमाने के बहाने अलग अलग राज्यों और शहरों की होटलों में शराब पिलाकर रेप करता था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।