Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में CM की बैठक से पहले कमिश्नर अनिल सुचारी हटे, “गोपाल चंद्र डाड” होंगे नए कमिश्नर…

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 IAS अफसरों समेत 2 IPS अफसरों के तबादले…
तेज खबर 24 भोपाल/रीवा।

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन नें प्रदेश के 7 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किये है तो वहीं गृह विभाग ने 2 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी को हटा दिया गया है। कमिश्नर के तबादले का आदेश उस वक्त हुआ जब रीवा में मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव संभागीय बैठक लेने वाले थे, लेकिन बैठक से पहले ही जारी हुई तबादला सूची नें रीवा को बड़ा झटका दे दिया। बता दें कि रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी की जगह आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड को रीवा संभाग का आयुक्त बनाया गया है।

इधर तबादला सूची में भोपाल और इन्दौर के कलेक्टर भी बदल दिए गए है। भोपाल कलेक्टर आषीस सिंह अब इन्दौर के नये कलेक्टर होंगे जबकि भोपाल के नये कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह होंगे। इसी तरह से इन्दौर कलेक्टर इलैया राजा टी को प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम बनाया गया है। रीवा संभागायुक्त अनिल सुचारी सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सामान्य, प्रशासन विभाग संजय गुप्ता अब श्रम आयुक्त होंगे और श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ को आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश की जिम्मेदारी सम्भालेगे।

ग्रह विभाग नें भी दो आईपीएस असफसरों की तबादला सूची जारी की है जिसमें जबलपुर डीआईजी आर आर एस परिहार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया है जबकि टीके विद्यार्थी को जबलपुर डीआईजी बनाया गया है।

Exit mobile version