Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जंगल में मिली सजीधजी महिला की लाश : रेप व गला दबाकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

पुलिस व फारेंसिक टीम नें घटना स्थल का किया मुआयना, शव की शिनाख्तगी में जुटी पुलिस, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के तराई अंचल स्थित जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। प्रथम दृष्टया महिला से रेप व गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि महिला कौन है और कहां की है यह साफ नहीं हो सका है।

जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम नें घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है।महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसकी पुलिस नें अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन घटना स्थल की परिस्थितियों के मुताबिक महिला से रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।

दरअसल मामला जिले के तराई अंचल में स्थित जनेह थाना के गढ़ी पुलिस चौकी क्षेत्र महतिया जंगल का है। जनेह थाना व गढ़ी चौकी पुलिस के मुताबिक महतिया जंगल में अज्ञात महिला की शनिवार की सुबह लाश देखी गई है। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 25 साल के आसपास होगी। बताया जा रहा है कि महिला की जिन परिस्थितियों में लाश देखी गई है उससे प्रतीत होता है कि महिला नवब्याहता है और सज-संवर कर वह किसी से मिलने गई थी जहां उसकी हत्या कर दी गई। वहीं रेप की भी आशंका जाहिर की जा रही है।पृथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का भी प्रतीत हो रहा है।

हालांकि महिला की मौत को लेकर पुलिस नें अब तक कोई अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है जिसकी पहचान और पीएम के उपरांत ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version