Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सावाधान : नूडल्स खाने से छात्रा की मौत ! परिजनों का दावा नूडल्स खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत…

रीवा के सेमरिया का मामला, बेटी की जिद पर मां ने बनाई मैंगी, खाते ही बिगड़ी तबियत, हो गई मौत…
तेज खबर 24 रीवा न्यूज।

आज के परिवेश में बच्चों के लिये फास्टफूड सबसे मनपसंद व्यंजन है। बच्चे सबसे ज्यादा फास्टफूड में नूडल्स (मैगी) पसंद करते है। कुछ ऐसे ही फस्टफूड का सेवन करने से कक्षा 9वीं की छात्रा की तबियत बिगड़ने ही मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि बच्ची नें मैगी का सेवन किया था जिसके बाद से ही बच्ची की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

मामला रीवा जिले के सेमरिया का है। जरमई गांव में रहने वाले साहू परिवार की बच्ची नें घर में ही मैगी का सेवन किया और उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। बच्ची को उल्टियां होने पर परिजन पहले सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सेमरिया लेकर गए जहां से बच्ची को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया लेकिन प्राथमिक उपचार से पहले ही चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि बच्ची के मौत की सही वजह क्या है यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल बच्ची की मौत का कारण जानने शव का पीएम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि रिया साहू कक्षा 9वीं की छात्रा थी। रविवार की शाम छात्रा रिया नें ट्यूशन से घर आने के बाद मैगी खाने की जिद की। बेटी की जिद पर मां नें मैगी बनाया और जब छात्रा नें मैगी का सेवन किया तो उसे उल्टियां होने लगी। तबियत बिगड़ने ही परिजन पहले बच्ची को सेमरिया के सिविल अस्पताल ले गए जिसकी हालत गंभीर देख रीवा रेफर किया गया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक बच्ची नें मैगी का सेवन किया था, लेकिन मैगी में ऐसा क्या था जिसकी वजह से बच्ची की मौत हुई यह परिजनों को भी नहीं पता। फिलहाल बच्ची की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version