तेज खबर 24 उत्तरप्रदेश।
प्रेमी से मिलने और उसे घर बुलाने प्रेमिका नें ऐसा तरीका ढूंढ निकाला जिसे जानकार हर कोई हैरान रह गया। दरअसल प्रेमिका नें प्रेमी के लिये अपने मां-बाप को नींद की गोलियां देती थी और उनके सोते ही प्रेमी को घर बुला लेती। लगभग तीन महीने से चल रहे इस घटनाक्रम का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब पिता को बेटी पर शक हुआ और पिता नें बेटी को बाॅयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का है। यहां एक बेटी अपने बाॅयफ्रेंड से मिलने के लिये बीते तीन महीने से अपने ही मां बाप को धोखा दे रही थी। बेटी का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह मां बाप को रोज रात में खाने के साथ नींद की गोलियां मिलाकर देती और जब गोलियों का असर होते ही माता पिता गहरी नींद में होते तो बेटी बाॅयफ्रेंड के घर बुला लेती।
माता पिता के पीठ पीछे चल रहे बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को तब हुई जब शक होने पर पिता नें नींद की गोली का सेवन नहीं किया और सोने का नाटक करने लगे। बेटी को लगा कि माता पिता पर गोलियों का असर हो गया है जिसके बाद उसने प्रेमी को बुलाया और जैसे ही पिता को प्रेमी के आने की आहट मिली तो उन्होंने रंगे हाथ प्रेमी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।
इधर रात के वक्त प्रेमी युवक के पकड़े जाने और शोर शराबा की आवाज सुन मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही प्रेमी युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों पक्षों के जमकर नोकझोंक हुई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस नें विवाद को शांत कराते हुये मामले को रफा दफा करा दिया।