गुढ़ थाने में दर्ज है युवक की गुमशुदगी, मौके पर पहुंची पुलिस व फारेन्सिक टीम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लापता युवक की जंगल में जली हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव जंगल में मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस नें फारेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। मृतक की पहचान एक सप्ताह पूर्व लापता हुए युवक के रूप में की गई है। लाश जली हालत मिलने के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है जिस पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल जंगल में जली हुई हालत में लाश मिलने का यह मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट के समीप स्थित इटार पहाड़ के जंगल का है। यहां मंगलवार की आज सुबह जंगल के बीच एक लाश देखी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान परिजनों ने लापता सतीश द्विवेदी उर्फ कराटे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बांधी डढ़वा के रूप में की है।
बताया गया कि युवक सतीश तकरीबन एक सप्ताह से लापता चल रहा था, जिसकी काफी पता तलाश करने के बाद पिता रमाकांत द्विवेदी की ओर से 2 जनवरी को गुढ़ थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजन और पुलिस लापता युवक की तलाश कर ही रहे थे कि मंगलवार की आज सुबह इटार पहाड़ स्थित जंगल में एक लाश देखी गई, जो जली हुई हालत में थी। शव की पहचान लापता युवक के रूप में करने के उपरांत पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में ले लिया है और मामला हत्या का प्रतीत होने पर पड़ताल में जुट गई है।
आशंका जताई जा रहा है कि युवक की जंगल में हत्या करने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। लेकिन इस जघन्य वारदात को किसने और किस इरादे से अंजाम दिया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले को जांच में लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।