4 से 5 नकाबपोश बदमाशो नें दिया वारदात को अंजाम, आसपास लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हुई घटना…
तेज खबर 24 न्यूज उत्तरप्रदेश।
उत्तरप्रदेश के आगरा में बदमाशों की गैंग द्वारा एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां दो मंजिला मकान के नीचे बने स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़कर बदमाश पिकप वाहन में लोडकर ले गए। मशीन में लगभग 30 लाख कैश होना बताया गया है।
रविवार की देर रात हुई इस घटना के बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में पुलिस कमिश्नर नें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित थाने के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। मामला आगरा रोड में कागारौल कस्बा स्थित बस स्टैड के समीप स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर लगे एटीएम बूथ का है। यहां से अज्ञात बदमाशों की गैंग ने एटीएम मशीन को ही उखाड़कर साथ ले गए है।
बताया गया कि कागारौली थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़ने से पहले बदमाशों ने पहले 60 मिनट तक रैकी की और 30 लाख से भरा एटीएम महज 26 मिनट में उखाड़कर साथ ले गए। इस पूरी घटना में बदमाशों की संख्या 4 से 5 थी जिनमें से कुछ कबिन के अंदर थे जबकि कुछ बाहर निगारानी कर रहे थे। फिलहाल यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसी टीबी कैमरे मे कैद हुई है।
आगरा पुलिस के मुताबिक रविवार की रात घने कोहरे के बीच 4 से 5 की संख्या में पिकअप वाहन से आए बदमाश एटीएम उखाड़कर ले गए है। पुलिस के मुताबिक एटीएम मशीन में तकरीबन 30 लाख थे। मामले में बैंक प्रबंधक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।