Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चोरों ने उड़ाया 1 लाख कैश व 12 लाख की ज्वैलरी : बेटी की शादी के लिये पीड़ित परिवार नें जुटाए थे सोने चांदी के जेवरात…

होटल व्यापारी घर में हुई चोरी की वारदात, सोता रह गया परिवार और चोरों ने कर दिया हाथ साफ…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के तराई अंचल में अज्ञात चोरों ने होटल व्यापारी के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने पीड़ित के घर से 1 लाख कैश सहित तकरीबन 12 लाख कीमती सोने चांदी की ज्वैलरी पार कर दी है। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित परिवार घर में ही सो रहा था तभी चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। पीड़ित परिवार की मांने तो चोरी गए सोने चांदी के जेवरात बेटी की शादी के लिये जुटाए गए थे जिसे चोरों ने पार कर दिया है।

मामला पनवार थाना के रामबाग का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने होटल व्यापारी के घर में धावा बोलते हुये 12 से 13 लाख की चोरी की है। जानकारी के मुताबिक पनवार थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी कमलेश वर्मा होटल संचालित करते है। बताया गया कि सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात कमलेश वर्मा और उनके परिवार के लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मकान में घुसकर कमरे में रखी अलमारी व संदूक के ताले तोड़ दिए। चोर अलमारी में रखे 10 से 12 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये कैश सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिये।

मंगलवार की सुबह जब पीड़ित परिवार नींद से जागा तो कमरे में रखी पेटियों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों में ही बेटी की शादी होनी थी जिसके लिये सोने चांदी के जेवरात जुटाए गये थे। पीड़ित परिवार की मांने तों चोरों नें घर से करीब दस से बारह लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं।

पीड़ित ने बताया कि उनका परिवार रोजाना की तरह कल रात भी सभी खाना-पीना खाने के बाद अपने अपने कमरे मे सो गये। रात में घर के भीतर हुई चोरी की इस वारदात की उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी। घटना की सूचना पर पनवार थाना प्रभारी और एसडीओपी डभौरा रूपेन्द्र धुर्वे मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं, पीड़ित ने मामले मे शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Exit mobile version