Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में पंक्चर बनाने वाले की ईमानदारी : सड़क पर मिला लाखों की ज्वैलरी से भरा बैग पुलिस को किया सुपुर्द…

रीवा मंनगवा हाइवे मार्ग पर मिला था बैग, ईमानदार शख्स को एसपी करेंगे पुरस्कृत…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सड़क के किनारे पंचर की दुकान चलाने वाले शख्स ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस शख्स ने सड़क पर लावारिस हालत में मिले लाखों कीमत के सोने से भरे बैग को बिना किसी लालच के थाने पहुंचकर पुलिस के सुपुर्द किया है।

बताया गया कि यह बैग रीवा मंनगवा हाईवे मार्ग स्थित रायपुर कर्चुलियान के समीप लावारिस हालत में पड़ा मिला। बैग में तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक कीमती सोने के जेवरात और कपड़े रखे हुए थे, जिसे पंचर बनाने वाले शख्स ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस शख्स की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे पुरस्कृत किए जाने की बात कही गई है।

दरअसल मामला रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाने का है, जहां सुरसा मढी के समीप पंचर की दुकान चलाने वाले सौरभ कुशवाहा नाम के शख्स को रविवार की दोपहर हाईवे मार्ग पर एक बैग पड़ा मिला। इस शख्स ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें सोने के जेवराज और कपड़े रखे हुए थे।

बैग में लाखों कीमत के जेवरात होने के बावजूद युवक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पहले अपने स्तर पर बैग की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कर संबंधित की पता तलाश की, लेकिन जब किसी ने भी बैग पर अपना दावा नहीं किया तो शख्स ने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी जिसके बाद वह शख्स मंगलवार की आज सुबह बैग लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बताया गया कि बैग में एक सोने का मंगलसूत्र, कान का टफ्स और सोने की कई लॉकेट के साथ-साथ कुछ कपड़े भी रखे हुए थे। हालांकि यह बैग किसका है और सड़क पर कैसे छूटा इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। माना जा रहा है कि किसी चलते हुए वाहन से बैग सड़क पर गिरा होगा। फिलहाल पुलिस बैग मिलने के बाद अब संबंधित व्यक्ति के संबंध में पता तलाश कर रही है, वहीं सड़क के किनारे पंचर बनाने वाले शख्स की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे पुरस्कृत किए जाने की बात कही गई है।

Exit mobile version