Site iconSite icon Tezkhabar24.com

Rewa Commissioner गोपालचन्द्र डाड नें की पहली संभागीय बैठक, विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं। इन निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की जिलेवार तथा योजनावार विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें।

एक भी पात्र गरीब खाद्यान्न से वंचित ना रहे, कमिश्नर…

खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का समय पर उठाव करके शत-प्रतिशत वितरण कराएं। एक भी पात्र गरीब खाद्यान्न से वंचित न रहे। जिला आपूर्ति नियंत्रक रीवा नोडल अधिकारी के रूप में सभी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनवरी एवं फरवरी माह में खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत कराएं।

निर्माण कार्यो एवं उर्जा विभाग की समीक्षा…

कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इनका निर्माण भी समय सीमा में पूरा कराएं पुनर्घनत्वीकरण योजना से रीवा में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं। उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड इनके संबंध में पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अभियान चलाएं। बिजली बिलों में सुधार तथा बिजली की आपूर्ति के संबंध में मिल रही शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें।

नहरों का निर्माण प्राथमिकता से कराने दिए निर्देश…

जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि नहरों का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। बाणसागर बांध की नहरों से पूरे संभाग में सिंचाई का प्रतिशत बढ़ा है। अधीक्षण यंत्री नहर संभाग बीपी सिंह ने बताया कि रीवा संभाग में बहुती परियोजना से 65 हजार हेक्टेयर, नईगढ़ी परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 312228 हेक्टेयर तथा लघु परियोजनाओं से 14185 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। सोन नदी में सीधी जिले में 269 एमसीए जल क्षमता का बांध प्रस्तावित है। इससे सीधी जिले के साथ-साथ लिफ्ट इरिगेशन से मऊगंज और हनुमना क्षेत्र में भी सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा…

कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की संभागीय यंत्री पीएचई नियमित समीक्षा करें। जो नलजल योजनाएं संचालित हैं उनकी भी नियमित निगरानी रखें। निर्माणाधीन 514 एकल नलजल योजनाओं तथा 37 समूह नलजल योजनाओं के पूर्णता का माहवार कार्यक्रम बनाएं। इसके अनुसार योजनाओं को पूरा कराएं।
कमिश्नर ने नगरीय निकाय की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रसंशा की।

इन विभागों और योजनाओं की भी की समीक्षा…

बैठक में कमिश्नर ने शिक्षा विभाग, महिला एव बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विकसित भारत संकल्प यात्रा, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धान के उपार्जन, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, सेतु निगम, हाउसिंग बोर्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पशुपालन विभाग, ट्राईबल तथा उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में ये रहे शामिल…
बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, एसई पीडब्ल्यूडी राजू श्रीवास्तव, संभागीय प्रबंधक पीआईयू जेएस बघेल, संभागीय प्रबंधक एनएचआई आनंद प्रसाद, एसई एमआर महोबे, एसई पीएचई एसएल धुर्वे, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, उप संचालक दयाशंकर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version