Site iconSite icon Tezkhabar24.com

डिलेवरी बाॅय पर तलवार, चाकू व राॅड से हमला, कैश भी लूटे : रीवा के तिवनी गांव की घटना, फ्लिप कार्ड कंपनी का कर्मचारी है पीड़ित…

पार्सल देकर लौट रहे डिलेवरी बाॅय को रास्ते में रोककर बदमाशो नें किया तलवार, चाकू व राॅड से हमला…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में फ्लिप कार्ड कंपनी के डिलेवरी बाॅय पर तलवार, चाकू व राॅड से हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने पार्सल देकर लौट रहे डिलेवरी बाॅय को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों नें हमले में घायल हुये डिलेवरी बाॅय की जेब में रखे पैसे भी छीन लिये।

अचानक हुये हमले में डिलेवरी बाॅय के हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। घायल को फिलहाल उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं की। मामले को फिलहाल एसपी नें खुद संज्ञान में लिया है और आरोपियों पर कार्यवाही की बात कही है।

मामला जिले के मनगवां थाना क्षेत्र तिवनी गांव का है। घटना के संबंध में घायल मनगवां निवासी नितिन तिवारी नें बताया कि वह फ्लिप कार्ड कंपनी में पार्सल पहुंचाने के लिये डिलेवरी बाॅय का काम करता है। घायल नितिन नें बताया कि वह मंगलवार को पार्सल पहुंचाने के लिये तिवनी गांव गया था। पीड़ित जब पार्सल देकर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में 4 से 5 की संख्या में मिले सरहंगो नें उसे रोक लिया और उस पर चाकू, तलवार व राॅड हमला कर बुरी तरह पीटा।

आरोपियों ने मारपीट करते हुये पीडित की जेब में रखे पैसे भी निकाल लिये और मौके से फरार हो गये। घायल युवक को फिलहाल उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि डिलेवरी बाॅय के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। संभवतः आरोपियों ने पीड़ित से लूट भी की है। मामले में फिलहाल जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version