Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सिपाही के दबंग बेटे की बर्बरता : छात्र को किया अगवा …कट्टे की नोक पर बेल्ट से पीटा …पेशाब पिलाई और तलवे भी चटवाया…

आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर सिपाही के बेटे नें पुरानी रंजिश का लिया बदला, सिपाही पिता पर बेटे की मदद का आरोप…
तेज खबर 24 यूपी कानपुर।

उत्तरप्रदेश में एक सिपाही के दबंग बेटे ने छात्र से बर्बरता और अमानवीयता की हद पार कर दी। आरोपी नें पीड़ित छात्र को हनी ट्रैप मे फंसाकर मिलने बुलाया और अगवा कर लिया। यहां कट्टे की नोक पर छात्र को बेल्ट से बेदम पीटा और जब इतने में भी जी नहीं भरा तो जबरन पेशाब पिलाई और पैर के तलवे भी चटवाए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिपाही के दबंग बेटे ने बर्बरता की हद पार करते हुए एक छात्र के साथ न सिर्फ मारपीट की है बल्कि अमानवीय कृत्य भी किया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसे धोखे से मिलने के लिए बुलाकर अगवा कर लिया और फिर कट्टे की नोक पर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि अमानवीय कृत्य करते हुए उसे जबरन पेशाब पिलाई और पैर के तलवे भी चटवाये गए। मामले में फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी के सिपाही पिता की भी घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

दरअसल है मामला कानपुर के कल्याणपुर का है जहां कानपुर में एलआईयू पुलिसकर्मी धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु द्वारा आयुष द्विवेदी नाम के छात्र को आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर अगवा कर उसके साथ मारपीट करने व अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्र आयुष द्विवेदी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि आरोपियों ने उसे अगवा करने के बाद कट्टे की नोक पर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और जब आरोपियों का इतने में भी जी नहीं भरा तो उन्होंने जबरन उसे पेशाब पिलाई और पैर के तलवे भी चटवाए।

हालांकि आरोपियों द्वारा किए गए बर्बरता के निशान छात्र के शरीर पर स्पष्ट नजर आ रहे हैं। वहीं घटना के बाद मामले में आरोपी हिमांशु यादव के पिता धर्मेंद्र यादव पर भी बेटे की मदद का आरोप है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में सिपाही की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व में आरोपी हिमांशु और पीड़ित छात्रा आयुष द्विवेदी के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें आरोपी हिमांशु को चोटे भी आई थी और इसी मारपीट का बदला लेने के लिए हिमांशु ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

बताया गया कि आरोपी हिमांशु ने इंस्टाग्राम में लड़की के नाम से फेक आईडी बनाई और उस फेक आईडी के जरिए पीड़ित छात्रा से दोस्ती की और उसे चैटिंग कर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी पीड़ित छात्र को अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करते हुए अमानवीय कृत्य किया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में आरोपी हिमांशु सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version