Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SUICIDE के इरादे से निकला था SAINIK SCHOOL का छात्र, 2 दिन बाद पुलिस नें किया दस्तयाब, जानिए क्या थी वजह…

नदी के पास जाकर बदला इरादा, दो दिन में किया रीवा से दिल्ली और दिल्ली से रीवा तक का सफर…
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश के एकलौते रीवा की सैनिक स्कूल से 2 दिन पूर्व लापता हुये छात्र को आखिरकार पुलिस नें आज तीसरे दिन ढूंढ निकाला है। जिस छात्र की तलाश में पुलिस बीते 24 घंटे से शहर सहित नदी नालों की खाक छान रही थी वह छात्र शहर में ही घूमता मिला। बताया जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन में था और स्कूल का टाॅपर होने के बावजूद वह खुद को दूसरे छात्रो से अलग समझता था। छात्र डिप्रेशन में होने के कारण स्कूल से सुसाइड करने के इरादे से निकला लेकिन नदी के पास जाते ही उसका इरादा बदल गया और वह रीवा से भागकर दिल्ली चला गया। छात्र नें दो दिन के भीतर रीवा से दिल्ली और दिल्ली से रीवा तक का सफर तय किया, इस बीच स्कूल के ही दूसरे छात्रों ने उसे देख लिया जिसकी मदद से वह पुलिस के हाथ लग गया।

दरअसल जिले के जवा थाना क्षेत्र ग्राम बेलगवां निवासी रोहित सिंह सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 10वीं का छात्र है। बीते दिवस शीतकालीन अवकाश के चलते रोहित अपने गांव गया हुआ था और सोमवार को अवकाश समाप्त होने के बाद पिता के साथ वापस स्कूूल लौटा जिसे पिता नें बकायदा स्कूल के अंदर तक छोड़ा लेकिन शाम की गणना में रोहित अनुपस्थित मिला। स्कूल में दाखिल होने के बाद छात्र के लापता होते ही प्रबंधन सहित परिजनों में हड़कंप मच गया और छात्र के गुमशुदगी की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई थी।

सेमवार को छात्र के लापता होते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस नें शहर के सभी प्रमुख स्थलों के साथ नदी के तटीय इलाकों में सर्च किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, इसी बीच पुलिस को कुछ ऐसे क्लू मिले जिसकी मदद से छात्र को दस्तयाब कर लिया गया।

एएसपी अनिल सोनकर नें जानकारी देते हुये बताया कि दस्तयाब हुआ छात्र एक होनहार छात्र है लेकिन उसे हकलाने की आदत है जिस वजह से छात्र अपने आंगे के भविष्य को लेकर चिंतित था और उसकी यही चिंता डिप्रेशन बदल गई, जिसके चलते छात्र नें सुसाइड करने का मना बना लिया था। छात्र घटना दिनांक को सुसाइड के इरादे से स्कूल से निकला और नदी पहुंचा लेकिन नदी के पास जाते ही उसका इरादा बदल गया। बाद में वह सीधा रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंच गया।

छात्र नें दो दिन के भीतर रीवा से दिल्ली जाने और आने का सफर तय किया जिस बीच स्कूल के ही किसी छात्र की नजर उस पर पड़ गई, जिससे मिले क्लू की मदद से लापता छाऋ को दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस ने फिलहाल दस्तयाब छात्र के धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराए है, जिसके बाद उसे स्कूल प्रबंधन और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Exit mobile version