Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा आ रहा गांजा से लोड ट्रक सतना में पकड़ाया : 2 करोड़ 34 लाख का 11.70 क्विंटल गांजा जप्त

रीवा आ रहा गांजा से लोड ट्रक सतना में पकड़ाया : 2 करोड़ 34 लाख का 11.70 क्विंटल गांजा जप्त
पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर पकड़ी गांजे की खेप, रीवा का मुख्य गांजा तस्कर फरार
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेश सहित रीवा जोन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट में सतना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सतना की कोलगवां पुलिस ने बुधवार की रात रीवा आ रहे गांजे की खेप से लोड ट्रक को पकड़ा है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफतार किया है जबकि रीवा के 2 मुख्य तस्कर फरार बताए गए है।
पुलिस ने टक की तलाशी के दौरान पाया कि उपर कुरकुरे की बोरियां थी जिसके नीचे गांजे से भरे हुये बोरे रखे थे।
पुलिस ने 36 बोरों में भरा 11 क्विंटल 70 किलो गांजा बरमाद किया है जिसकी अंतराष्टीय बाजार में कुल कीमत 2 करोड 34 लाख रूपए आंकी गई है।

दरअसल यह खुलाशा रीवा जोन आईजी उमेश जागा व सतना एसपी धरमवीर सिंह ने किया है।
आईजी ने बताया कि जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस टीम की मदद से सतना की कोलगवां थाना पुलिस ने बुधवार की रात रीवा की ओर जा रहे गांजे से लोड टक को पकडा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा यह खेप भुवनेश्वर से मुराबाद के बब्बू नाम के डीलर के कहने पर सतना के अरूण कुशवाहा व रीवा के बब्लू कुशवाहा के लिये ला रहे थे।
बताया गया कि तस्कर बुधवार की सुबह ही सतना के टांसपोर्ट नगर में पहुंचने के बाद रात का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही यह टक रीवा के रवाना हुआ तभी पुलिस ने तस्करों समेत टक को पकड लिया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से उत्तराखंड निवासी सुरेश यादव, राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव सहित रीवा के बैकुण्ठपुर निवासी अरूण कुशवाहा को गिरफतार किया है जबकि अंधेरे का फयदा उठाकर रीवा का मुख्य गांजा तस्कर बब्लू कुशवाहा निवासी सेमरिया व महाजन टोला निवासी प्रिसं साकेत मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में भुवनेश्वर से गांजा भेजने वाले यूपी के मुराबाद निवासी बब्बू नाम के मुख्य तस्कर को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस ने कार्यवाही में कुल 11 क्विंटल 70 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 2 करोड 34 लाख रूपए आंकी गई। मामले में कुल 6 लोगों को एनडीपीएस एक्ट का आरोपी बनाया है जिसमें 3 को गिरफतार किया है जबकि 3 फरार बताए गए है

आपको बता दें कि यह पूरी कार्यवाही रीवा जोन आईजी उमेश जोगा व सतना एसपी धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में कोलगवा थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान व उनकी टीम के साथ रीवा जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस टीम की अमह भूमिका रही है।

Exit mobile version