Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…REWA COLLECTOR का औचक निरीक्षण : धान खरीदी केन्द्र सहित, निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल व तहसील कार्यालय का किया भ्रमण…

खरीदी केन्द्र में कलेक्टर नें किसानों से पूंछी समस्याएं, फीडिंग कार्य में गति लाने व धान का शीघ्र उठाव कराने दिये निर्देश…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा कलेक्टर नें आज जिले के त्योंथर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धान खरीदी केन्द्र व सहकारी समिति सोहागी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर नें उपर्जित धान की तौलाई एवं परिवहन के बारे में जानकारी लेने के साथ साथ उपस्थित किसानों सें उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं व खरीदी के बारे में पूंछताछ की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपार्जित धान का कम्प्यूटर में फीडिंग कार्य शीघ्रता से करायें ताकि किसान को केन्द्र में रूकना न पड़े उन्होंने उपार्जित धान को शीघ्रता से परिवहन करने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दिये।

कलेक्टर ने त्योंथर तहसील अन्तर्गत उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन तथा परिवहन एवं भुगतान की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी सभी केन्द्रों का तत्काल भ्रमण कर खरीदी गई धान तथा उपार्जित धान का आकलन कर केन्द्र से तत्काल धान का परिवहन किये जाने की व्यवस्था करायें।

निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का भी किया निरीक्षण…
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने त्योंथर में 43 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनाएं जा रहे सीएम राईज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि मार्च 2025 से पूर्व पूरी गुणवत्ता के साथ सीएम राईज स्कूल का निर्माण हो जाय। उन्होंने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ बच्चों के सर्वांगीण विकास में होगा तथा उन्हें अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने जी प्लस श्री माडल में बनाये जा रहे सीएम राईज भवन की ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी को सतत कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि रीवा एवं मऊगंज जिले में 12 सीएम राईज स्कूल की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें से 10 का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

कलेक्टर नें तहसील कार्यालय का भी किया भ्रमण…
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय त्योंथर का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू केके तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version