हाईकोर्ट में जजों के 53 पद है स्वीकृत, 3 नए जजों के मिलने से 43 होगी जजों की संख्या…
तेज खबर 24 जबलपुर।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को तीन नए जज मिलने जा रहे है। नए जजों के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम नें की है। इन नए जजों के साथ अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 43 हो जाएगी जबकि हाईकोर्ट में जजों के 53 पद स्वीकृत है। फिलहाल नए बनने वाले जजों में वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी रामकुमार चौबे पदोन्नत होंगे व दो अधिवक्ता दीपक खोत और पवन कुमार द्विवेदी शामिल हैं।
न्यायिक अधिकारी रामकुमार चौबे के नाम की मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी बाद में 28 दिसंबर को हाई कोर्ट कॉलेजियम की ओर से फिर रिपोर्ट भेजी गई थी। साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की ओर से मत दिया गया था। केंद्रीय न्याय विभाग के इनपुट और जजों की सकारात्मक राय पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम पर मुहर लगा दी।
बताया गया कि वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी चौबे वर्तमान में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश नर्मदापुरम के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने 7 अप्रेल 1994 में न्यायिक सेवा ज्वाइन की थी। वहीं, अधिवक्ता दीपक खोत और पवन कुमार द्विवेदी के नाम की भी सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, खंड पीठ इंदौर और ग्वालियर में वर्तमान में 40 न्यायाधीश पदस्थ हैं। तीन नए जजों के आने से यह संख्या बढक़र 43 हो जाएगी। हाई कोर्ट में जजों के 53 पद स्वीकृत हैं। हालांकि मुख्य न्यायाधीश सहित 6 जज 2024 और 7 जज 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।