Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सीवर लाइन के 24 फिट गड्ढे में दबकर मजदूर की मौत : जान बचाने 5 घंटे तक चला रेस्क्यू, ठेकेदार की लापरवाही आई सामने…

पाइप लाइन जोड़ने गड्ढे में उतारा गया था मजदूर, पहले से गिर रही थी मिट्टी, फिर ठेकेदार नें नहीं रोका काम…
तेज खबर 24 सतना।

सतना में सीवर लाइन का काम करने वाली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई। यहां सीवर लाइन के 24 फिट गहरे गड्ढे में पाइप लाइन जोड़ने के लिये उतारे गए मजदूर की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूर की जान बचाने के लिये 5 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया लेकिन सारे प्रयास विफल रहे।

हादसा गुरूवार की देर शाम सतना के मारूति नगर इलाके में हुआ, जहां सीवर लाइन के 24 फीट गडढे में काम कर रहे मजदूर की मिट्टी धंसकने से दबकर मौत हो गई। हादसे में मृतक मजदूर की पहचान राम खिलाड़ी कुशवाहा पिता मुरली कुशवाहा निवासी तिघरा ग्वालियर थाना पुरानी छावनी के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक सतना शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। मारूती नगर में खोदे गए गड्ढे में गुरूवार को पाइप लाइन जोड़ने काम होना था, जो फिटर का काम था। लेकिन फिटर नहीं आया तो ठेकेदार नें उसकी जगह मेनहोल जोड़ने का काम करने वाले मजदूर को गड्ढे में उतार दिया। मजदूर को चेन माउंटेन मशीन के बकेट के जरिए नीचे उतारा गया था। जब उसको नीचे उतारा गया तब मिट्टी धीरे धीरे गिर रही थी, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं रोका बल्कि मजदूर के ऊपर चेन माउंटेन मशीन का बकेट लगा दिया और उसे आश्वस्त किया कि यह बकेट सपोर्ट में है। उसी दौरान अचानक से पूरा ट्रंच धंसक गया और दोनों ओर की मिट्टी में मजदूर दब गया। स्थिति यह रही कि मजदूर के ऊपर पूरी तरह मिट्टी भर गई थी और चेन माउंटेन का बकेट भी मिट्टी में दब गया।

5 मशीनों से 5 घंटे किया गया रेस्क्यू…

जानकारी मिलने पर निगम के उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार और फायर आफिसर आरपी सिंह परमार दल के साथ पहुंचे। तय किया गया कि जहां मजदूर दबा है उसके बगल से खुदाई कर उसको निकाला जाएगा। तीन जेसीबी मशीनें और दो चैन माउंटेन मशीन से खुदाई शुरू की गई लेकिन जब खुदाई में देरी हुई तो एक और चैन माउंटेन मशीन बुलाई गई और तकरीबन 5 घंटे तक रेस्कयू कर मजदूर को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।

Exit mobile version