Site iconSite icon Tezkhabar24.com

500 रुपए के लिये मजदूर की निकाल ली आंखे : 4 दोस्तों पर हत्या का आरोप, पार्टी करने घर से बुलाकर ले गए थे साथ…

तेज खबर 24 बिहार।

पेशे से मजदूरी करने वाले शख्स की महज 500 रुपए के लिये गलादबाकर हत्या करने और चाकू से आंखे निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। मजदूर की हत्या का आरोप 4 दोस्तों पर है, जिन्होंने पार्टी के बहाने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

दरअसल दिल दहला देने वाला यह मामला बिहार के आरा का है जहां 500 के लिये मजदूर की गला दबाकर हत्या कर दी गई और चाकू से उसकी आंखे निकाल ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया और मामले को जांच में लेकर आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र बारा बसंतपुर निवासी 20 वर्षीय मोहन सिंह पेशे से मजदूर था। गुरूवार को मोहन का शव एक खेत में पड़ा मिला, जिसकी आंखे निकली हुई थी। मामले में मोहन के परिजनों ने नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई नें पुलिस को बताया कि बुधवार को चार दोस्तों ने मनोज को पार्टी करने के लिये बुलाया था। मनोज देर रात तक घर नहीं लौटा था और गुरूवार की सुबह उसके हत्या की खबर मिली।

बताया गया कि मनोज की मजदूरी के 500 रूपए अजय महतों नामक शख्स के पास बकाया थे, जिससे मनोज अपने पैसे मांग रहा था। माना जा रहा है कि बार बार 500 रूपए मांगने के चलते ही उसे पार्टी के बहाने बुलाया गया और गला दबाकर हत्या करने के बाद चाकू से आंखे निकाल ली गई। पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले को जांच में लिया है और आरोपियों की पता तलाश कर रही है।

Exit mobile version