Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश की नई शक्ति : हवाई खतरों को रोकने आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसकी ताकत…

नए संस्करण की आकाश मिसाइल हुई और मारक, ओडिशा तट पर हुआ परीक्षण…
तेज खबर 24 नई दिल्ली।

देश की रक्षा के लिये नई शक्ति के रूप में नए संस्करण की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) से नई पीढ़ी की आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर तेज रफ्तार से उड़ रहे मानवरहित हवाई लक्ष्य पर किया गया। आकाश एनजी प्रणाली ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पहचान कर मार गिराया। इस परीक्षण ने मिसाइल प्रणाली के यूजर ट्रायल का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक परीक्षण के दौरान आकाश एनजी में लगे स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, मल्टी-फंक्शन रडार और कमांड, नियंत्रण, संचार प्रणाली के साथ संपूर्ण हथियार प्रणाली को भी सफलतापूर्वक परखा गया। प्रणाली को आइटीआर की ओर से तैनात कई रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम से कैप्चर डेटा के जरिए परखा गया। तेज रफ्तार और फुर्तीले हवाई खतरों को रोकने में सक्षम यह अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली हर कसौटी पर खरी उतरी। परीक्षण के दौरान डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, वायुसेना और सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों को बधाई देते हुए कहा कि आकाश-एनजी प्रणाली के विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में वृद्धि होगी। डीआरडीओ के चेयरमैन समीर वी. कामत ने भी वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

Exit mobile version