Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चायना डोर से कट गया 7 साल के बच्चे का गला, मौत || पिता के साथ बाइक से जाते वक्त हुआ हादसा…

तेज खबर 24 धार।

मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रतिबंधित चायना डोर से 7 साल के मासूम बच्चे का गला कटने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा पिता के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित परिजन सहित भीड़ ने सड़क पर चक्काजाम कर धरना दिया और प्रतिबंधित चायना डोर की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों नें आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया है।

दरअसल मामला जिले के लुनियापुरा क्षेत्र में रविवार की शाम तकरीबन 6 बजे का है। जानकारी के मुताबिक विनोद चौहान अपने 7 वर्षीय पुत्र कनिष्क को बाइक पर बिठाकर पानीपुरी खिलाने जा रहे थे। घर से कुछ ही दूर पहुंचने पर बच्चा अचानक से चीखा और उसके गले से खून निकलने लगा। पिता नें जैसे ही बाइक रोकी तो वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद पिता सहित आसपास के लोग बच्चे को एक निजी अस्पताल ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस नें सोमवार को बच्चे के शव का पीएम कराया है और मामले को जांच में लेकर चायना डोर का उपयोग करने व बिक्री करने वाले का पता लगा रही है। बता दें कि चायना डोर प्रतिबंधित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से बेची जा रही है जिस पर आक्रोशित लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित चायना डोर को लेकर पहले से कार्यवाही की जा रही है इसके लिए 10 दिन पूर्व टीम गठित कर जप्ती की कार्रवाई की गई है। फिलहाल इस मामले को जांच में लिया है और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version