Site iconSite icon Tezkhabar24.com

12 दिन पूर्व जन्में बेटे का पिता नें घोंट दिया गला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढ़े पूरी डिटेल…

तेज खबर 24 बैतूल।

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शख्स नें 12 दिन पहले जन्मे अपने ही बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दिया। आरोपी बेटे के जन्म पर खुश नहीं था, चूंकि उसके दो बेटे पहले से ही थे और अब वह बेटी चाहता था लेकिन तीसरी बार भी बेटी की जगह बेटे का जन्म हुआ जिससे नाराज होकर आरोपी नें उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस से घटना की चौकाने वाली वजह बताई है।

मामला कोतवाली थाने के पाढर पुलिस चैकी क्षेत्र बाजरवाड़ा का है जहां रहने वाले अनिल उइके नामक शख्स को तीसरे बेटे का जन्म इस कदर नागवार गुजरा कि उसने जन्म के महज 12 दिन बाद बेटे का गला घोंट दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल के 7 साल और 5 साल के दो बेटे थे। वह तीसरी संतान के रूप में बेटी चाहता था, लेकिन पत्नी नें इस बार भी बेटे को ही जन्म दिया। रविवार को आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा और बेटे के जन्म को लेकर पत्नी से विवाद कर बैठा। आरोपी नें पहले पत्नी से मारपीट की जिसके बाद पत्नी किसी तरह से जान बचाकर भागी तो उसने बेटे का ही गला घोंट दिया।

घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस नें फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है। आरोपी नें पुलिस को बताया कि वह दो बेटो के जन्म के बाद पत्नी से बार बार आपरेशन कराने को कहता रहा, लेकिन पत्नी तीसरी बार गर्भवती हो गई और उसने इस बार भी बेटे को जन्म दिया जबकि वह इस बार चाहता था कि घर में बेटी का जन्म हो।

Exit mobile version