Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जब विधवा मामी पर आया भांजे का दिल, जानिए फिर क्या हुआ

…जब विधवा मामी पर आया भांजे का दिल, जानिए फिर क्या हुआ
तेज खबर 24।


मामा की मौत के बाद अकेली मामी पर भांजे का दिल आ गया। भांजा मामी को सहारा देने की वजाय उस बुरी नजर रखते हुये पहले तो शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन रिश्ते को देखते हुये जब उसने शादी से मना कर दिया तो उसे डराते धमकाते हुये दुष्कर्म करने लगा।
तकरीबन 4 माह तक भांजे की कैद में रही मामी ने किसी तरह से खुद को उसकी कैद से आजाद किया और पुलिस के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। मामले में महिला की शिकायत की पर पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है।
दरअसल रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा का है जहां एक भांजे ने मामा की मौत के बाद विधवा हो चुकी मामी को अगवा कर लिया और उसके साथ 4 महीने तक दुष्कर्म करता रहा।
जानकारी के मुताबिक नागदा में रहने वाली परिवार की एक महिला के पति की मौत हो जाती है। पति की मौत के बाद महिला अकेली हो जाती है और वह अपने दो छोटे छोटे बच्चों को पालने के लिये मजदूरी करने लगी है।
इस अकेली महिला को देखकर रिश्ते के भांजे ने पहले तो उस पर डोरे डालने का प्रयास किया और शादी का प्रस्ताव तक रख दिया लेकिन महिला ने रिश्ते की दुहाई देते हुये शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देते हुये उसे अपने साथ अगवा कर ले गया और अलग अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुकर्ष्म करता रहा।
मामले में पीड़ित महिला ने किसी तरह से खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस की शरण में जाकर आप बीती सुनाई।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसका मेडिकल कराने के बाद आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है जो अब सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Exit mobile version