Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पतंग कटने के विवाद में हत्या : आपसी कहासुनी के बीच दोस्त नें चाकू से रेत दिया गला…

आक्रोशित परिजनों नें सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग…
तेज खबर 24 इन्दौर।

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग की पेंच लड़ाने वाले दो दोस्तों के बीच हुई कहासुनी हत्या की घटना में तब्दील हो गई। पतंग कटने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी के दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने जहां मामले में आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है, तो वहीं आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और आरोपी के घर को गिरने की मांग की है।

मामला इंदौर के महू स्थित जोशी मोहल्ले का है जहां पतंग उड़ाने के दौरान हुए मामूली विवाद में चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक महू निवासी विशाल यादव और उसका दोस्त मनीष यादव मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के दौरान आपस में विवाद कर बैठे। विशाल ने मनीष यादव की पतंग से पेंच लड़ाकर उसकी पतंग काट दी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल गई और मनीष ने जेब में रखा चाकू निकाल कर विशाल की गर्दन पर चला दिया।

चाकू लगते ही विशाल के गार्दन की नस कट गई और खून की धार निकल पड़ी। घटना के दौरान मौके पर मौजूद दोस्त घायल को जहां उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे तो वहीं आरोपी मनीष मौके से फरार हो गया। इधर अस्पताल पहुंचने से पहले ही विशाल की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, वही मृतक के परिजनों ने घटना से आक्रोशित होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी के घर को ढहाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइए देकर शांत कराया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version