Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सड़क खरोंच कर उठाये गए लाश के टुकड़े …रातभर लाश के ऊपर से गुजरते रहे वाहन …सुबह सिर्फ उंगली मिली…

तेज खबर 24 उत्तरप्रदेश।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां अज्ञात वाहन से कुचल कर हुई अज्ञात शख्स की मौत के बाद लाश के टुकड़ो को फावड़े से खरोंच’खरोंच कर एकत्रित करना पड़ा है। पुलिस के हाथ मृतक के शरीर की उंगलियां ही शेष लगी है जिसकी मदद से यह स्पष्ट हो सका है कि सड़क पर पड़ी लाश किसी इंसान की है। माना जा रहा है कि सड़क पर पड़ी लाश की यह हालत सैकड़ो वाहन के गुजरने से हुई है। पुलिस फिलहाल अब लाश के टुकड़ों को एकत्रित करने के बाद मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एनएच-9 का है जहां मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी किसी जानवर की लाश समझ कर उसे उठाने लगे तभी वहां पर मिली उंगलियों से पता चला कि यह लाश किसी जानवर की नहीं बल्कि इंसान की है इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मियों की मदद से लाश के टुकड़ों को एकत्रित कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई।

पुलिस नें आशंका जाहिर किया है कि रात के अंधेरे या फिर घने कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात शख्स की मौत हो गई और लाश के ऊपर से सैकड़ो वाहनों के गुजरने से लाश कई टुकड़ों में बंट गई, जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version