Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA की छात्राओं को बीज निगम अफसर नें दिया था “जाॅब के बदले रात गुजारने” का ऑफर, नौकरी से हुआ बर्खास्त भेजा गया जेल…

बीज विकास निगम में नौकरी के लिये इंटरव्यू देने ग्वालियर गई थी रीवा की छात्राएं, अफसर नें व्हाट्सएप पर किया था मैसेज…
तेज खबर 24 रीवा ग्वालियर।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची रीवा की तीन छात्राओं से एक रात साथ बिताने की मांग करने वाले अफसर की रात अब जेल में गुजर रही है। मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर ना सिर्फ अफसर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है बल्कि मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर पुलिस नें उसका जुलूस निकाला और जेल भेज दिया है।

दरअसल बीज विकास निगम में भर्ती प्रक्रिया के लिये आयोजित किये गए इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने ये घिनौनी हरकत छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर की थी। आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज में साफ लिखा था, की जॉब चाहिए तो एक रात हमे देनी पड़ेगी। बताया गया कि आरोपी अफसर नें जिन छात्राओं को मैसेज भेजा था वह यात्राये रीवा की थी और वह ग्वालियर इंटरव्यू देने पहुंची थी।

मामले में एक छात्रा नें 8 जनवरी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी बीज निगम अफसर संजीव कुमार पर मामला दर्ज कर उसका मोबाइल जप्त कर लिया था, जिस पर आरोपी नें अपनी गलती भी कबूली थी।

जानकारी के मुताबिक बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसमें रीवा की पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल किया और बात करने के बाद फोन कट कर दिया। फिर उसने वॉट्सएप से मैसेज कर यह डिमांड उसके सामने रखी। शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने ठीक ऐसे ही मैसेज उसकी दो बैचमेट को भी भेजे थे।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने तीन जनवरी को मोबाइल से छात्रा को कॉल किया। नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी बोलाए मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। फिर वॉट्सएप पर मैसेज कर एक रात साथ गुजारने की डिमांड रखी। आरोपी ने दो और छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा। छात्रा ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया थाए जो क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करवाया है।

शिकायतकर्ता एमएससी की छात्रा है और रीवा की रहने वाली है। जो ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता भी शासकीय सेवा से रिटायर्ड हैं। मामले में फिलहाल एक ओर जहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर अफसर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया तो वहीं क्राइम ब्रांच नें आरोपी अफसर के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है जो फिलहाल अब जेल में रात गुजार रहा है।

Exit mobile version