Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में रिटायर्ड CEO के सूने आवास में चोरों का धावा, दिन-दहाड़े की 15 लाख से अधिक की चोरी…

सुबह बरहौ में शामिल होने गांव गया था परिवार शाम को वापस लौटा तो उड़ गये होश…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर में सक्रिय चोरों की गैंग नें एक रिटायर्ड सीईओ के सूने आवास को निशाना बनाया है। चोरों नें सीईओ के घर दिन-दहाड़े धावा बोला और लाखों के आभूषण पार कर दिये। घटना के वक्त पीड़ित परिवार गांव गया हुआ था और जब शाम को वापस लौटा तो उनके होश उड़ गए।
मामले में फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन हमेशा की तरह बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

यह घटना विश्विद्यालय थाने के श्रीयुत नगर की बताई जा रही है। यहां रहने वाले रिटायर्ड सीईओ लालता प्रसाद पाण्डेय उम्र 66 वर्ष सोमवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे अपने परिवार सहित घर में ताला बंद कर गांव इटारन थाना नईगढ़ी में आयोजित बरहौं संस्कार में शामिल होने गए थे। इधर उनके सूने घर में चोरों की नजर पड़ गई। दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए।

सूने घर की चोरों ने पूरे इत्मिनान से तलाशी ली। अलमारी तोड़ी, जिसमें रखे महिलाओं के जेवर उनके हाथ लग गए। घर से चोर सोने का हार, मंगलसूत्र, लाकेट, फुलिया, कंगन, अंगूठी 8 नग, चांदी की करधन, पायल सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि आसपास लोगों को भनक तक नहीं लग पाई।

पीड़ित परिवार रात में जब अपने घर वापस लौटकर आया तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक़ की और अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पीड़ित लालता प्रसाद पाण्डेय ने बताया की अज्ञात बदमाश उनके जीवन भर की कमाई ले गए है। चोरों ने करीब 15 लाख रुपए से जादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version