Site iconSite icon Tezkhabar24.com

5 मार्च से होंगी बोर्ड के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं, मंडल नें जारी किया कार्यक्रम…

तेज खबर 24 रीवा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा के बाद मार्च में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह बोर्ड कक्षाओं के छात्रों को परीक्षा की दृष्टि से तैयारी कराने के लिए विशेष कक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक कार्य भी अनिवार्य रूप से कराएं ताकि किसी तरह की आशंका उनके मन से दूर हो सके।

परीक्षा के बाद प्रयोगिक परीक्षा प्रारंभ होगी, उस दौरान छात्रों को समझने का अवसर नहीं मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 5 व 6 फरवरी से होने जा रही हैं और यह परीक्षाएं मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

वहीं मंडल द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है और नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शेड्यूल रखा गया है। यह प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च तक कराई जानी है, इसमें नियमित छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद स्कूलों में होगी, जबकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों की मुख्य व प्रायोगिक परीक्षा साथ-साथ संपन्न करवाना है। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होते ही संस्थानों को 25 मार्च तक विद्यार्थियों के अंक भी ऑनलाइन भेजना होंगे।

Exit mobile version