Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शहडोल न्यूज : 500 की रंगदारी ना देने पर मारपीट कर बोलेरो में लगा दी आग, एक गिरफ्तार दूसरा फरार…

रात 12 बजे पान की दुकान में हुआ विवाद, गुटखा लेने पहुंचे बोलेरो सवार से हुई मारपीट…
तेज खबर 24 शहडोल।

शहडोल जिले में 500 की रंगदारी ना देने पर मारपीट कर बोलेरो वाहन में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। सरहंगो द्वारा लगाई गई आग से बोलेरो वाहन जलकर राख हो गया है। घटना रात 12 बजे पान की दुकान पर हुई है जहां गुटखा लेने पहुंचे बोलेरों सवार से पान दुकानदार नें ही 500 की रंगदारी मांगी और ना देने पर मारपीट करते हुये वाहन में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है।

घटना देर रात जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र रसपुर तिराहे की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित लालजी गर्ग देर रात अपने एक साथी के साथ बोलेरो में सवार होकर ग्राम पुरेना से ब्यौहारी जा रहे थे। रात तकरीबन 12 बजे जब पीड़ित रसपुर तिराहे पर पहुंचकर पान की दुकान में रुका तो उसके साथ मारपीट हो गई।

पीड़ित नें की गई शिकायत में बताया है कि वह पान की दुकान में गुटखा लेने पहुंचे थे, तभी दुकानदार राकेश नें पान गुटखा सहित 500 की रंगदारी मांगी जिसे पैसे ना देने पर दुकानदार सहित उसके एक साथी नें पीड़ित के साथ मारपीट करते हुये बोलेरों वाहन में आग लगा दी जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पीडित नें इस मामले की शिकायत ब्यौहारी थानें में दर्ज कराई है। पुलिस नें मारपीट व वाहन में आग लगाने वाले दुकानदार के साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकानदार फरार बताया गया है जिसकी तलाश जारी है।

Exit mobile version