सुसाइड का कारण अज्ञात, रेलवे स्टेशन के समीप की घटना, जांच में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
खबर रीवा से है जहां आज धनतेरस की दोपहर एक शख्स ने फांसी के फंदे में झूमकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है।
घटना रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप की है, जहां स्कूटी से सवार होकर पहुंचे शख्स ने पेड़ से लटककर फंदे में झूल अपनी जान दे दी।
हालांकि युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर रेलवे स्टेशन के समीप एक शख्स की पेड़ से लटकती हुई लाश देखी गई।
यहां पेड़ के नीचे स्कूटी खड़ी हुई थी और स्कूटी के ऊपर युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था।
माना जा रहा है कि युवक स्कूटी में सवार होकर मौके पर पहुंचा और फंदे में झूल कर सुसाइड कर लिया।
मृतक की पहचान संदीप पाठक के रूप में की गई है जो क्षेत्र में ही संचालित किसी मोटर्स एजेंसी में काम करता था।
हालांकि युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह अब तक साफ नहीं हो सका है।
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।