बाइक सवार युवक को पिकअप नें मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचते ही मौत…बिछिया थाना क्षेत्र बदरांव स्कूल के समीप हुआ हादसा, घटना के बाद वाहन सहित चालक फरार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में दीपावली से ठीक एक दिन पहले आज हुये सड़क हादसे में एक परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया।
युवक घर से किसी काम के लिये निकला था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप वाहन नें टक्कर मार दी। अचानक हुये इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया।
इधर घटना के बाद दुर्घटना कारित करने वाला वाहन सहित चालक मौके से फरार बताया गया है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल इस सड़क हादसे में हुई युवक की मौत से पीड़ित परिवार में दीपावली की खुशियां अब मातम में तब्दील हो चुकी है चूंकि युवक घर का इकलौता पुत्र था जबकि पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका था जिसके चलते अब युवक के ही कंधो पर घर की जिम्मेदारी थी।
दरअसल यह हादसा आज सुबह तकरीबन 11 बजे शहर के बिछिया थाना क्षेत्र बदरांव स्थित स्कूल के समीप हुआ है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सागर द्विवेदी नामक शख्स आज सुबह बाइक में सवार होकर किसी काम से मैदानी जा रहा था।
युवक जैसे ही बदरांव के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन नें बाइक को टक्कर मार दी, अचानक हुये इस हादसे के दौरान बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मृतक की पहचान सागर द्विवेदी के रूप में कर ली गई है, जो परिवार का इकलौता पुत्र था जिसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।