Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP के मेले में सलमान शाहरुख के साथ लाॅंरेंस की एंट्री, सबसे ज्यादा कीमत लाॅरेंस की, सलमान की कीमत सबसे कम…

तेज खबर 24 चित्रकूट।

मध्यप्रदेश की धर्मनगरी कहे जाने वाले चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन गधों का ऐतिहासिक मेला लगता है। यहां फिल्मी सितारों के नाम पर गधे और खच्चर बेंचे जाते है लेकिन इस बार मेले में सलमान और शाहरूख के साथ ही खलनायक के रूप में लाॅरेंश विश्वनोई के नाम की भी एंट्री हुई है जिसकी कीमत सलमान से भी ज्यादा है।

दरअसल दीपावली अमावस्या के पांच दिवसीय दीपदान मेले की खासियत है। यहाँ गधा और खच्चरों का विशाल बाजार सजता है। मंदाकिनी तट पर गधा का शापिंग माल सजा हुआ है जहां देश व विदेश से आए कारोबारी गधों की बोली लगाने आते है। बता दें कि चित्रकूट में दीपदान मेले में गधों का यह ऐतिहासिक मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है। गधों के इस बाजार में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत अलग.अलग प्रांतों के व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं।

धार्मिक नगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपावली मेला पर्व में दीपदान के दूसरे दिन अन्नकूट से पशुधन की धूम है और गधों के मेले में रौनक बिखरी पड़ी है। चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के किनारे हजारों की संख्या में गधों और खच्चरों का मेला लगा है। जिसकी बाकायदा नगर परिषद चित्रकूट द्वारा व्यवस्था की जाती है।
मेले में देश के कोने.कोने से गधा व्यापारी अपने पशुओं के साथ आए हैं।

सबसे खास बात यह है कि इस मेले में फिल्मी सितारों के नाम से गधों और खच्चरों को खरीदा और बेचा जाता है। इनके नाम शाहरुख, सलमान, कैटरीना, माधुरी होते हैं। गधों के बाजार में इस बार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई नाम का खच्चर आया है। इस बार सबसे अधिक अभी तक शाहरुख़ खान 80 हजार में बिका है। जबकि यहाँ अभी तक सबसे ज्यादा कीमत लॉरेंस विश्नोई की 1 लाख 25 हजार है।

मुगल शासक औरंगजेब के समय से चली आ रही गधा बाजार की यह परंपरा मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले इस मेले की बहुत पुरानी है। इस मेले की शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब द्वारा की गई थी। औरंगजेब द्वारा चित्रकूट के इसी मेले से अपनी सेना के बेड़े में गधों और खच्चरों को शामिल किया गया था। इसलिए इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है और इस मेले में एक लाख तक के गधे बिकते हैं।

Exit mobile version