Site iconSite icon Tezkhabar24.com

वीडियो देख आगबबूला हुए “डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल” बोले, कार्यवाही करने में नहीं करेंगे संकोच…

वायरल वीडियो को डिप्टी सीएम नें बताया बेहद ही आपत्तिजनक और शर्मनाक, नोटिस जारी कर की जा रही सस्पेंशन की कार्यवाही…

तेज खबर 24 डिंडोरी।

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का बेहद ही शर्मनाक और मानवता को शर्मशार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य केन्द्र में एक गर्भवती महिला सें बेड में लगा खून साफ कराया गया।

बताया जा रहा है कि जिस महिला से बेड को साफ कराया गया उसके पति नें कुछ देर पहले ही उसी बेड में दम तोड़ दिया था, जिसके बाद बेड में लगे खून को मृत हुये शख्स की पत्नी से साफ कराया गया। फिलहाल स्वास्थ्य केन्द्र में घटित हुई इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल मामले में जिले के सीएमचओ नें जहां स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल आफीसर सहित नर्सिग स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वही मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल नें कड़ी कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल यह पूरा मामला दीपावली के दिन डिंडोरी जिले के गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां दीपावली की रात रघुराज मरावी सहित एक अन्य को घायल अवस्था में उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था। यहां इलाज के दौरान रघुराज मरावी की मौत हो गई जिसके बाद वहां मौजूद मृतक की पत्नी से अस्पताल स्टाफ द्वारा बेड में लगे खून को साफ कराया गया जिसका फोटो वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

वीडिया वायरल होते ही सीएमएचओ डाॅक्टर रमेश मरावी नें मेडिकल आफीसर डाॅक्टर चन्द्र शेखर सिंह, स्टाफ नर्स राज कुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर और आशा सहयोगी मीरा को नोटिस का जवाब मांगा है।

इधर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल नें डिंडोरी जिले के स्वास्थ्य केन्द्र की इस घटना को आपत्तिजनक और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल आफीसर और नर्सिग स्टाफ सभी को नोटिस दी गई है, उनके सस्पेंशन की कार्यवाही की जा रही है साथ ही जांच के बाद और भी कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता पड़ी तो कोई संकोच नहीं करेगे। चूंकि इस प्रकार का वीडियो देखने के बाद समझ आता है कि यह बेहद ही आपत्तिजनक और शर्मनाक है।

Exit mobile version