चाची का हत्यारा भतीजा हुआ गिरफ्तार, कोठी थाना के रमपुरा अहिरान टोला में हुई थी हत्या की घटना…
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले में गोवर्धन पूजा के दिन भतीजे नें चाची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
हत्या की वजह दोनों परिवार के बीच चल रहे जमीनी विवाद के साथ साथ चाची और भतीजे के बीच हुआ विवाद बताया गया।
आरोपी नें घटना की सुबह घर में अकेली चाची पर कुल्हाड़ी से कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस नें फिलहाल हत्या कर फरार हुये आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दरअसल महिला की हत्या का यह सनसनीखेज मामला जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरा स्थित अहिरान टोला का है। बताया गया कि शनिवार की सुबह अहिरान टोला में रहने वाले यादव परिवार की 36 वर्षीय सुनैना यादव का शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी की चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला जो महिला के ही जेठ के पुत्र सुनील यादव का था, जो फिलहाल घटना के बाद से ही फरार था।
पुलिस नें संदेह के आधार पर आरोपी की तलाश की जिसे घटना की देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी और मृतका के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, इसी बीच आरोपी नें मृतका की पुत्री को चांटा जड़ दिया, जिस बात को लेकर भी महिला नें आरोपी से विवाद किया था और इसी विवाद के चलते बदला लेने की फिराक में आरोपी भतीजे नें घटना दिनांक की सुबह घर में अकेली चाची पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी से किये हमले से महिला के चेहरे सहित गले में चोट के निशान थे जबकि उसके एक हाथ की कलाई कटी हुई थी। फिलहाल पुलिस नें घटना के महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।