शहर के घोघर मोहल्ले की घटना, बच्चे का कान तक खाया, गले और सिर पर भी गंभीर चोट के निशान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में स्ट्रीट डाॅग का आतंक देखने को मिला है जिसकी दहशत शहर के कई मोहल्लों में फैली हुई है। शहर में घूमने वाले स्ट्रीट डाॅग ज्यादातर मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के घोघर मोहल्ले का प्रकाश में आया जहां घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
कुत्ते नें बच्चे के कान को काट खाया और उसके गले और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटे पहुंचाई है। बताया जा रहा है कि घोघर में मोहल्ले में डाॅग बाइट की यह पहली घटना नहीं बल्कि अब तक की पांचवी घटना है जिसमें एक सप्ताह के भीतर पांच बच्चों को कुत्ते नें अपना शिकार बनाया है।
दरअसल शहर के घोघर मोहल्ले में शनिवार को तीन साल के बच्चे पर कुत्ते ने झपट्टा मारकर कई जगह काटा है। इस घटना से बच्चा पूरी तरह से दहशत में है। बताया जा रहा है कि घोघर में रानीगंज के समीप रहने वाले हैदर अली का बेटा अली खान घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सडक़ पर घूमने वाले डॉग ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया।
बताया गया कि कुत्ते नें बच्चे के चेहरे पर कई जगह काटा है, जिस दौरान बच्चे की आंख बच गई लेकिन कुत्ते नें कान को ऐसा काटा कि गहरा जख्म हो गया इसके अलावा बच्चे के पीठ पर भी निशान आए हैं ।बताया गया कि इसके पूर्व भी कई लोगों को कुत्ते ने काटा है जिसकी शिकायत नगर निगम में दिए जाने के बाद भी स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिली है।
इधर घोघर में मुकातिक मंदिर के पीछे भी स्ट्रीट डाॅग लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वही शहर के बोदाबाग, तरहटी, बिछिया, सहित अन्य इलाकों में भी स्ट्रीट डाॅग की दहशत है। बताया जाता है कि रात में कुत्ते झुंड के रुप में एकत्रित रहते है और सड़क से गुजरने वालों पर अटैक कर देते है। फिलहाल नगर निगम शहर के लोगों की इस समस्या को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है जिससे किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।