Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सेमरिया विधायक मुश्किल में ! घरेलू कंपनी पर अवैध उत्खनन का आरोप, 2.15 करोड़ से अधिक की वसूली का आदेश…

उमरिया कलेक्टर के पत्र पर रीवा कलेक्टर नें तहसीलदार को दिए वसूली के निर्देश, मामला उमरिया की दो तहसीलों में अवैध उत्खनन का…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की घरेलू कंपनी मेसर्स उदित इन्फ्रा वल्र्ड प्राइवेट लिमिटेड पर अवैध उत्खनन करने का बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि विधायक की घरेलू कंपनी के द्वारा उमरिया जिले की दो अलग अलग तहसीलों में मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन किया गया है।

फिलहाल इस मामले में प्रशासन द्वारा कंपनी से 2 करोड़ 15 लाख से अधिक की वसूली प्रक्रिया शुरु कर दी है। हांलाकि इस मामले में विधायक नें कंपनी से खुद को अलग बताया है तो वहीं उमरिया कलेक्टर के पत्र पर रीवा कलेक्टर नें तहसीलदार को वसूली के निर्देश भी जारी कर दिये है।

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर में अवैध उत्खनन का है जिसमें विधायक की घरेलू कंपनी मेसर्स उदित इन्फ्रा वल्र्ड प्राइवेट लिमिटेड पर मानपुर तहसील के सेमरा गांव में अवैध उत्खनन का आरोप है।

मामले में उमरिया कलेक्टर न्यायालय ने 1 करोड़ 68 लाख 75 हजार रुपए का अर्थदंड आरोपित किया था। आदेश में यह भी उल्लेख है कि उक्त राशि जमा नहीं किए जाने की स्थिति में बकायादार के नाम पर भूमि को राशि जमा होने तक शासन के नाम किया जाए।

मामले में उमरिया कलेक्टर ने हाल ही में रीवा कलेक्टर को पत्र लिखकर वसूली प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रीवा कलेक्टर ने हुजूर तहसील के तहसीलदार को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।

बता दें कि उमरिया कलेक्टर न्यायालय ने दो प्रकरणों में जो अर्थदंड लगाया है उसमें एक में 30 गुना और दूसरे में 70 गुना राशि वसूली के आदेश जारी किए गए हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले में विधायक अभय मिश्रा नें कहा कि उस कंपनी से मैं अलग हो चुका हूं, इसलिए इस मामले को हमसे नहीं जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी खोदने का मामला था, जिस पर राजनीतिक दबाव बनाकर प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुराने मामले में स्टे हो गया है, अब नया क्या बना दिया है हमें इसकी जानकारी अभी नहीं है।

इधर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल नें कहा कि उमरिया कलेक्टर का पत्र आया था, उसके अनुसार वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। संबंधित तहसीलदार को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version